बीइंग सोसाइटी फाउंडेशन की तरफ से दूसरी 18 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांव रोलाहेड़ा जिला चित्तोड़गढ़(राज.) में करवाया गया ।
जिसमें 8 टीमो के खिलाडियो ने भाग लिया । उदघाटन स्थानीय गवारिया(बंजारा) समाज श्री गुरुद्वारा साहेब के ज्ञानी जी अमरजीत सिंह जी ने किया ।
उदघाटन मैच गोवर्धन सालवी की टीम व दीपक गवारिया की टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बीइंग सोसाइटी के फाउंडर दीपक गवारिया, गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन सालवी, किशन चौधरी थे ।
प्रतियोगिता में एंट्री निःशुल्क थी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, व ग्राउंड पर व्यवस्था बनाये रखने व उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पारितोषिक दिया गया।
फाइनल मैच बीइंग सोसाइटी फाउंडेशन व महाकाल क्लब के बीच रहा, जिसमे महाकाल क्लब विजय रहा ।
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो
![]() |
उद्घाटन करते हुए अतिथि Being Society Foundation Cricket Tournament 2017 |
जिसमें 8 टीमो के खिलाडियो ने भाग लिया । उदघाटन स्थानीय गवारिया(बंजारा) समाज श्री गुरुद्वारा साहेब के ज्ञानी जी अमरजीत सिंह जी ने किया ।
उदघाटन मैच गोवर्धन सालवी की टीम व दीपक गवारिया की टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बीइंग सोसाइटी के फाउंडर दीपक गवारिया, गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन सालवी, किशन चौधरी थे ।
![]() |
उद्घाटन करते हुए अतिथि | Being Society Foundation Cricket Tournament 2017 |
प्रतियोगिता में एंट्री निःशुल्क थी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, व ग्राउंड पर व्यवस्था बनाये रखने व उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पारितोषिक दिया गया।
![]() |
विजेता व उपविजेता टीम Being Society Foundation Cricket Tournament 2017 |
फाइनल मैच बीइंग सोसाइटी फाउंडेशन व महाकाल क्लब के बीच रहा, जिसमे महाकाल क्लब विजय रहा ।
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment