![]() |
Being Society |
There are many activites are going on there in the Gawariya Banjara community but there is no one who make them visible to the other people who are not present there. SO here we will try our best in letting you know about the daily updates and events .
जब दुनिया तुम्हें आजमाए…. तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाए
जब हालात तुम्हें तोड़ना चाहें, जब हर कोई तुम्हारा साथ छोड़ जाए
तो दिखा दे दुनिया को अपनी ताकत, आगे बढ़ और कोई हिमाकत कर
न रुक, न थक, न थम, न डर… तू हालात के खिलाफ बगावत कर.
हिम्मत न हारना → जीत
Being Society इस ब्लॉग पर हम आपके लिए रोजाना होने वाली प्रतिक्रियाओ से अवगत करते रहेंगे . साथ ही हमारे Menu History , Education , Sports , Events , Daily News Updates के जरिये हम आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करते रहेंगे . समाज की प्रतिभाओ जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गवारिया बंजारा समाज का नाम रोशन किया है हम उनको आगे लाने का प्रयास इस ब्लॉग के माध्यम से कर रहे है ताकि सिर्फ वो और उनका परिवार ही नहीं बाकि की दुनिया के लोग जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनसे सम्बन्ध रखते है उनके बारे में जान सके . इस ब्लॉग पर हम आप सभी को वो सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे है जो आपको गवारिया बंजारा समाज का हिस्सा होते हुए पता होनी चाहिए . यदि आपको नहीं पता है तो आप हमारे ब्लॉग Being Society के जरिये जान सकते है .
Being Society से जुड़ने/संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करे
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो .
No comments:
Post a Comment