संजम कुमार गवारिया पुत्र जगदीश चन्द्र गवारिया 10 मीटर राइफल शूटिंग प्री नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Sanjam Kumar Gawariya लम्बे समय से The Legend Shooting Range Udaipur के प्रशिक्षक गजेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह व प्रवीण सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।
लम्बे समय से अभ्यास और कठिन परिश्रम की परिणति यह रही है कि Sanjam Kumar ने 20 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्री नेशनल प्रतियोगिता हेतु सफल योग्यता प्राप्त कर ली है.
![]() |
Sanjam Kumar Gawariya Rifle Shooter At The Legend Shooting Range,Udaipur |
Read This- ताराचंद गवारिया को फोटोग्राफी में नेशनल अवार्ड
संजम कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने प्रशिक्षको को देते है. संजम कुमार का मुख्य लक्ष्य ओलंपिक में देश हेतु स्वर्ण पदक जितना है और इसी प्रेरणा से वे दैनिक अभ्यास और कड़ी मेहनत हेतु प्रेरित रहते है.
संजम कुमार के पिता श्री जगदीश चन्द्र गवारिया सरकारी विद्यालय में शिक्षक है और माता खुशबू देवी पीजी हॉस्टल संचालिका हैं.
![]() |
Photo From Newspaper |
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ! आपका दिन शुभ हो .
No comments:
Post a Comment