आज दिनांक 25/11/17 को ड़ुंगला में समाज के नोहरे का उद्घाटन किया गया ।
उद्घाटन के मुख्य अतिथि गौतम जी दक विधायक,मुकेश जी खटिक प्रधान,अशोक जी गौड़ सरपंच, विशिष्ट अतिथि भंवर लाल जी भुक्या,बंशी लाल जी लावड़िया अतिथि राजस्थान गवारिया सेवा संघ के समस्त पदाधिकारी तथा गवारिया समाज ड़ुंगला वासी समस्त स्वागतकर्ता थे | समाज ने नोहरा निर्माण के अतुलनिय योगदान के लिए विधायक साहब, प्रधान,व सरपंच जी को विशेष धन्यवाद दिया | इस अवसर पर विधायक जी ने समाज को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया तथा नोहरे में ट्युबवेल की घोषणा भी की इससे ड़ुंगला वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई । अति उत्साहित ड़ुंगलावासियो ने भी कई घोषणा की । जो इस प्रकार है-
भंवर लाल जी बिसलावत 15000/-
हिरा लाल जी बड़तिया 15000/-
किशन जी लावड़िया 11000/-
मदन जी बिसलावत 11000/-
हिम्मत जी बड़तिया 5000/-
बाबु लाल जी बड़तिया 5000/-
इंदर मल मुणावत 5000/-
राजु जी बिसलावत 5000/-
रामचंद्र जी बड़तिया 6 पंखे
इस शुभ अवसर पर संरक्षक जी ने विधायक जी से आवरिमाता में धर्मशाला के लिए जगह तथा उदयपुर मे छात्रावास के लिए भी बात की |
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो
![]() |
ड़ुंगला में गवारिया(बंजारा) समाज के नोहरे का उद्घाटन किया गया । |
उद्घाटन के मुख्य अतिथि गौतम जी दक विधायक,मुकेश जी खटिक प्रधान,अशोक जी गौड़ सरपंच, विशिष्ट अतिथि भंवर लाल जी भुक्या,बंशी लाल जी लावड़िया अतिथि राजस्थान गवारिया सेवा संघ के समस्त पदाधिकारी तथा गवारिया समाज ड़ुंगला वासी समस्त स्वागतकर्ता थे | समाज ने नोहरा निर्माण के अतुलनिय योगदान के लिए विधायक साहब, प्रधान,व सरपंच जी को विशेष धन्यवाद दिया | इस अवसर पर विधायक जी ने समाज को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया तथा नोहरे में ट्युबवेल की घोषणा भी की इससे ड़ुंगला वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई । अति उत्साहित ड़ुंगलावासियो ने भी कई घोषणा की । जो इस प्रकार है-
भंवर लाल जी बिसलावत 15000/-
हिरा लाल जी बड़तिया 15000/-
किशन जी लावड़िया 11000/-
मदन जी बिसलावत 11000/-
हिम्मत जी बड़तिया 5000/-
बाबु लाल जी बड़तिया 5000/-
इंदर मल मुणावत 5000/-
राजु जी बिसलावत 5000/-
रामचंद्र जी बड़तिया 6 पंखे
इस शुभ अवसर पर संरक्षक जी ने विधायक जी से आवरिमाता में धर्मशाला के लिए जगह तथा उदयपुर मे छात्रावास के लिए भी बात की |
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment