राजस्थान गवारिया सेवा समिति द्वारा संभाग स्तर पर आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिनांक 24 फरवरी 2018 को प्रातः 11:00 बजे सांवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर में आयोजित किया गया ।
राजस्थान गवारिया बंजारा समाज के संरक्षक भंवर लाल जी बंजारा ने बताया कि यह संभाग स्तरीय स्वैच्छीक रक्तदान शिविर था, जिसमे उदयपुर संभाग से समस्त समाजजन रक्तदान किया । इस रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन उदयपुर नगर निगम के महापौर श्रीमान चंद्र सिंह जी कोठारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर निगम उदयपुर एवं अध्यक्ष नगर विकास प्रन्यास उदयपुर को विशिष्ट अतिथि थे । आयोजन प्रबंधक राजस्थान गवारिया सेवा समिति के सचिव राजेश गवारिया थे |
इस अवसर पर बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं ने भी बाद-चढ़ कर भाग लिया |
शिविर समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहा तत्पश्चात भोजन व्यवस्था रही और उसके बाद 3:00 बजे समापन हुआ । रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्तदान हुआ | समाज के अलग अलग हिस्सों से लोग रक्तदान करने पहुंचे | चित्तोड़गढ़,भीलवाडा,राजसमन्द,डूंगरपुर,सगवारा,बांसवाडा,परतापुर,गोगुन्दा,चंदेरिया,मंगलवाड़,पोटला इत्यादि |
गवारिया बंजारा समाज उदयपुर संभाग का पहले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की कुछ झलकियाँ
रक्तदान-महादान
रक्तदान-महादान
रक्तदान-महादान
रक्तदान-महादान
रक्तदान-महादान
रक्तदान-महादान
धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ! आपका दिन शुभ हो .
No comments:
Post a Comment