Being Society

Being Society Foundation

Breaking

अपनी सुचना हम तक पहुंचाये

किसी भी प्रकार कि सामाजिक सुचना या समाचार पोस्ट करवाने के लिए हमे संपर्क करें Click Here , या whatsapp करें +919680744471

Thursday, 17 August 2017

हमारे गवारिया(बंजारा) समाज के होनहार पुलिस जवान प्रह्लाद गवारिया को सम्मानित किया गया

हमारे गवारिया(बंजारा) समाज के होनहार पुलिस जवान प्रह्लाद कुमार गवारिया को कांस्टेबल   के पद पर कार्य करते हुए प्रदर्शित निष्ठा, एवं 10 वर्ष की सराहनीय सेवा के उपलक्ष्य में दिनांक 14|01|13 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तोड़गढ़ द्वारा उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया | 

प्रह्लाद कुमार गवारिया s/o स्व. श्री मोडी राम जी गवारिया वर्तमान  निवासी रावतभाटा, मूलनिवासी गाँव बरुन्दनी के है |
 
prahlad kumar gawariya awared by uttam sewa chinh
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  महोदय  प्रह्लाद कुमार गवारिया को सम्मानित करते हुए |

हमें रात नहीं ख़्वाब बदलता है, मंज़िल नहीं कारवाँ बदलता है, 
ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न बदले, 
पर वक़्त ज़रूर बदलता है।
वर्ष 2009 में क़स्बा रावतभाटा में हुई डकैती में ज्वेलरी की दुकान लूटकर हत्या करने की घटना में थाना रावतभाटा पर दर्ज केस न. 281/09 में 16 लाख के सोना-चांदी जेवर बरामद करवाने के उपलक्ष्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्तोड़गढ़ द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया 


प्रह्लाद कुमार गवारिया को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मनित किया गया |
उत्तम सेवा चिन्ह


धन्यवाद हमारी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ...हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है . आपका दिन शुभ हो

No comments:

Post a Comment